Gali Men Aana Jana Band Lata Mangeshkar Song Download


Play This Song
Song Lyrics
देख के मेरा गोरा मुखड़ा
लोग कहें, "हाय, चाँद का टुकड़ा"
घर से निकलूँ कैसे?
अरे, देख के मेरी ज़ुल्फ़ें काली
लोग कहें, "हाय, डँसने वाली"
घर से निकलूँ कैसे?
देख के मेरे नैन रसीले
लोग कहें, "हाय, बान कटीले"
घर से निकलूँ कैसे?
देख के गाल पे काला तिल
लोग कहें, "हाय, लुट गया दिल"
घर से निकलूँ कैसे?
अच्छी सूरत हुई...
अच्छी सूरत हुई या मुसीबत?
अच्छी सूरत हुई या मुसीबत?
गली में आना-जाना बंद
गली में आना-जाना बंद
(जी हाँ, जी हाँ, जी, जी हाँ, जी हाँ, जी)
(जी हाँ, जी, जी हाँ, जी, जी हाँ, जी-जी)
(जी हाँ, जी, जी हाँ, जी, जी हाँ, जी-जी)
ऐसी सूरत की फिर क्या ज़रूरत?
ऐसी सूरत की फिर क्या ज़रूरत?
गली में आना-जाना बंद
गली में आना-जाना बंद
(जी हाँ, जी हाँ, जी, जी हाँ, जी हाँ, जी)
(जी हाँ, जी, जी हाँ, जी, जी हाँ, जी-जी)
(जी हाँ, जी, जी हाँ, जी, जी हाँ, जी-जी)
लंबी-लंबी ये अखियाँ छुपाऊँ कहाँ?
गोरे मुखड़े को लेकर मैं जाऊँ कहाँ?
लंबी-लंबी ये अखियाँ छुपाऊँ कहाँ?
गोरे मुखड़े को लेकर मैं जाऊँ कहाँ?
जाऊँ कहाँ? मैं जाऊँ कहाँ?
जाकर किससे करूँ मैं शिकायत?
जाकर किससे करूँ मैं शिकायत?
गली में आना-जाना बंद
गली में आना-जाना बंद
(जी हाँ, जी हाँ, जी, जी हाँ, जी हाँ, जी)
(जी हाँ, जी, जी हाँ, जी, जी हाँ, जी-जी)
(जी हाँ, जी, जी हाँ, जी, जी हाँ, जी-जी)
अच्छी सूरत हुई या मुसीबत?
अच्छी सूरत हुई या मुसीबत?
गली में आना-जाना बंद
गली में आना-जाना बंद
कैसे रोकूँ जी मस्ती-भरी चाल को?
(जी हाँ, जी हाँ, जी, जी हाँ, जी हाँ, जी)
(जी हाँ, जी हाँ, जी-जी)
कैसे रोकूँ जी मस्ती-भरी चाल को?
काट दूँ कैसे ज़ुल्फ़ों के इस जाल को?
काट दूँ कैसे ज़ुल्फ़ों के इस जाल को?
सारी दुनिया से हो गई अदावत
सारी दुनिया से हो गई अदावत
गली में आना-जाना बंद
गली में आना-जाना बंद
(जी हाँ, जी हाँ, जी, जी हाँ, जी हाँ, जी)
(जी हाँ, जी, जी हाँ, जी, जी हाँ, जी-जी)
(जी हाँ, जी, जी हाँ, जी, जी हाँ, जी-जी)
अच्छी सूरत हुई या मुसीबत?
अच्छी सूरत हुई या मुसीबत?
गली में आना-जाना बंद
गली में आना-जाना बंद
जीने देते नहीं ये जहाँ वाले
जो भी डाले, वो तिरछी नज़र डाले
जीने देते नहीं ये जहाँ वाले
जो भी डाले, वो तिरछी नज़र डाले
डालें नज़र ये जहाँ वाले
कैसे बदलूँ मैं दुनिया की आदत?
कैसे बदलूँ मैं दुनिया की आदत?
गली में आना-जाना बंद
गली में आना-जाना बंद
(जी हाँ, जी हाँ, जी, जी हाँ, जी हाँ, जी)
(जी हाँ, जी, जी हाँ, जी, जी हाँ, जी-जी)
(जी हाँ, जी, जी हाँ, जी, जी हाँ, जी-जी)
अच्छी सूरत हुई या मुसीबत?
अच्छी सूरत हुई या मुसीबत?
गली में आना-जाना बंद
गली में आना-जाना बंद