Dard E Dil Toone Diya Ravi Song Download


Play This Song
Song Lyrics
दर्द-ए-दिल तूने दिया
इसका गिला कोई नहीं
दर्द-ए-दिल तूने दिया
इसका गिला कोई नहीं
ज़हर-ए-ग़म मैंने पिया
इसका गिला कोई नहीं
दर्द-ए-दिल तूने दिया
इसका गिला कोई नहीं
झूठे थे वो वादे तेरे
झूठी थी वो क़समें तेरी
झूठे थे वो वादे तेरे
झूठी थी वो क़समें तेरी
उलफ़त में यूँ लूटा मुझे
कैसी हैं ये रस्में तेरी
कैसी हैं ये रस्में तेरी
मुझको यूँ ठुकरा दिया
इसका गिला कोई नहीं
दर्द-ए-दिल तूने दिया
इसका गिला कोई नहीं
हँस के सदा सह लेंगे हम
तेरी जफ़ा, तेरे सितम
हँस के सदा सह लेंगे हम
तेरी जफ़ा, तेरे सितम
कितना भी तू हमको भुला
तुझको नहीं भूलेंगे हम
तुझको नहीं भूलेंगे हम
दिल का ग़म बढ़ता गया
इसका गिला कोई नहीं
दर्द-ए-दिल तूने दिया
इसका गिला कोई नहीं
क़िस्मत मेरी रूठेगी यूँ
मैंने कभी सोचा ना था
क़िस्मत मेरी रूठेगी यूँ
मैंने कभी सोचा ना था
किसके ख़बर थी एक दिन
होंगे कभी ऐसे जुदा
होंगे कभी ऐसे जुदा
प्यार में जो भी हुआ
इसका गिला कोई नहीं
दर्द-ए-दिल तूने दिया
इसका गिला कोई नहीं
ज़हर-ए-ग़म मैंने पिया
इसका गिला कोई नहीं
दर्द-ए-दिल तूने दिया
इसका गिला कोई नहीं
दर्द-ए-दिल तूने दिया
इसका गिला कोई नहीं
कोई नहीं, कोई नहीं