Chalo Aaj Chalen Kishore Kumar Song Download


Play This Song
Song Lyrics
चलो आज चले किसी ऐसी जगह
जहाँ कोई ना हो तेरे-मेरे सिवा
चलो आज चले किसी ऐसी जगह
जहाँ कोई ना हो तेरे-मेरे सिवा
देखो दूर गगन झुक-झुक कर धरती का मुँह चूमे
मस्त हवाओं के झोंकों से डाली-डाली झूमे
देखो दूर गगन झुक-झुक कर धरती का मुँह चूमे
मस्त हवाओं के झोंकों से डाली-डाली झूमे
मुझको आने लगा है बहारों का नशा
चलो आज चले किसी ऐसी जगह
जहाँ कोई ना हो तेरे-मेरे सिवा
बाँहों में बाँहें, प्यार की राहें झूमते दो दीवाने
आज चले हैं अपनी धुन में दुनिया नई बसाने
बाँहों में बाँहें, प्यार की राहें झूमते दो दीवाने
आज चले हैं अपनी धुन में दुनिया नई बसाने
अपनी मंज़िल कहाँ है, ये किसको पता?
चलो आज चले किसी ऐसी जगह
जहाँ कोई ना हो तेरे-मेरे सिवा
यूँ ही हँसते-गाते गुज़रे अपना जीवन सारा
धरती और गगन जब तक हैं रहें ये प्यार हमारा
यूँ ही हँसते-गाते गुज़रे अपना जीवन सारा
धरती और गगन जब तक हैं रहें ये प्यार हमारा
अब तो तुमसे कभी हम ना होंगे जुदा
चलो आज चले किसी ऐसी जगह
जहाँ कोई ना हो तेरे-मेरे सिवा
चलो आज चले किसी ऐसी जगह
जहाँ कोई ना हो तेरे-मेरे सिवा