Aasmaan Hum Ko Paalne S Janaki Song Download


Play This Song
Song Lyrics
करुणानिधान, उतर तूने अपने सबसे ऊँचे धाम से
कलयुग में अवतार लिया है बालाजी के नाम से
आसमान से हमको पालने आया धरती पर
फिर आसमान से हमको पालने आया धरती पर
आसमान से हमको पालने आया धरती पर
फिर आसमान से हमको पालने आया धरती पर
जीवन को तू पावन कर, सेवा करें हम जीवन भर
गोविंद-गोविंद गाते रहें, सारे दुखों को भुलाते रहें
(गोविंद-गोविंद गाते रहें, सारे दुखों को भुलाते रहें)
पाप का जग ये बसेरा है
जिसमें भरा अँधियारा है
पाप का जग ये बसेरा है
जिसमें भरा अँधियारा है
हे जगदिश्वर, बनके सहारा दे-दे उजियारा
हे जगदिश्वर, बनके सहारा दे-दे उजियारा
नाम ले तेरा दग सारा (नाम ले तेरा दग सारा)
आसमान से हमको पालने आया धरती पर
फिर आसमान से हमको पालने आया धरती पर
जीवन को तू पावन कर, सेवा करें हम जीवन भर
(गोविंद-गोविंद गाते रहें, सारे दुखों को भुलाते रहें)
धूप के संग ही साया है
हे प्रभु, सब तेरी माया है
धूप के संग ही साया है
हे प्रभु, सब तेरी माया है
जंगल में भी मंगल होगा तेरी करुणा से
जंगल में भी मंगल होगा तेरी करुणा से
प्रेम की सुधा बरसा दे (प्रेम की सुधा बरसा दे)
आसमान से हमको पालने आया धरती पर
फिर आसमान से हमको पालने आया धरती पर
जीवन को तू पावन कर, सेवा करें हम जीवन भर
गोविंद-गोविंद गाते रहें, सारे दुखों को भुलाते रहें
(गोविंद-गोविंद गाते रहें, सारे दुखों को भुलाते रहें)
(गोविंद-गोविंद गाते रहें, सारे दुखों को भुलाते रहें) बालाजी, हो, बालाजी
(गोविंद-गोविंद गाते रहें, सारे दुखों को भुलाते रहें), हो, बालाजी, हो, बालाजी