Ek Baar Tera Naam Kahen S Janaki Song Download


Play This Song
Song Lyrics
(गोविंदा, गोविंदा)
(बालाजी)
एक बार तेरा नाम कहें तो हज़ार पाप मिटेंगे
एक बार तेरे दरस मिलें तो हज़ार शुभ मिल जाएँगे
एक बार तेरा नाम कहें तो हज़ार पाप मिटेंगे
एक बार तेरे दरस मिलें तो हज़ार शुभ मिल जाएँगे
बालाजी, ओ, बालाजी
बालाजी, ओ, बालाजी
(गोविंदा, गोविंदा)
(बालाजी)
कलयुग में तो तू ही हमारा देवता है
सामने दिखने वाला देवता है
कलयुग में तो तू ही हमारा देवता है
सामने दिखने वाला देवता है
करुणा तेरे मन में है, करुणा तेरे मन में है
सागर से, भवसागर से हमको तू ही बचाता है
सागर से, भवसागर से हमको तू ही बचाता है
बालाजी, ओ, बालाजी
बालाजी, ओ, बालाजी
(गोविंदा, गोविंदा)
(बालाजी)
तेरे नाम लेके हम कुछ भी कर सकते हैं
पैदल चलकर सात पहाड़ चढ़ते हैं
तेरे नाम लेके हम कुछ भी कर सकते हैं
पैदल चलकर सात पहाड़ चढ़ते हैं
तेरे मंदिर में हम अँग प्रदर्शन करते हैं
बालाजी, तू हमारे अँग-अँग की रक्षा करता है
तू हमारे अँग-अँग की रक्षा करता है
एक बार तेरा नाम कहें तो हज़ार पाप मिटेंगे
एक बार तेरे दरस मिलें तो हज़ार शुभ मिल जाएँगे
(बालाजी, ओ, बालाजी)
(बालाजी, ओ, बालाजी)
बालाजी, ओ, बालाजी (ओ, बालाजी)
ओ, बालाजी, ओ, बालाजी (ओ, बालाजी)