Yeh Jhilmil Qateel Raten Asha Bhosle, Amit Kumar Song Download


Play This Song
Song Lyrics
ये झिलमिल क़ातिल रातें, आँखों में लाखों बातें
ये झिलमिल क़ातिल रातें, आँखों में लाखों बातें
किस का निशाना कौन बने, ये तो ना जाने कोई
ये क़िस्सा रात का, राज़ ये रात का
ये क़िस्सा रात का, हो, राज़ ये रात का
ये झिलमिल क़ातिल रातें, आँखों में लाखों बातें
ये झिलमिल क़ातिल रातें, आँखों में लाखों बातें
किस का निशाना कौन बने, ये तो ना जाने कोई
ये क़िस्सा रात का, राज़ ये रात का
ये क़िस्सा रात का, हो, राज़ ये रात का
अरे, रात यहाँ नहीं सोती
अरे, सुबह यहाँ नहीं होती
अरे, रात यहाँ नहीं सोती
अरे, सुबह यहाँ नहीं होती
होता है हर सौदा यहाँ अँधेरों में
दिल के जज़्बात का, तन के सौग़ात का
हो, दिल के जज़्बात का, तन के सौग़ात का
किस के हाथों कौन बिके, ये तो ना जाने कोई
ये क़िस्सा रात का, राज़ ये रात का
ये क़िस्सा रात का, हो, राज़ ये रात का
अरे, सोच के करना यारी
यहाँ सारा जहाँ शिकारी
अरे, सोच के करना यारी
यहाँ सारा जहाँ शिकारी
अपनों पर अपने ही बैठे निशाना लगाए
पता ना बात का, ना तो हालात का
हो, पता ना बात का, ना तो हालात का
वक़्त का रुख़ कब बदले, ये तो ना जाने कोई
ये क़िस्सा रात का, राज़ ये रात का
ये क़िस्सा रात का, हो, राज़ ये रात का
ये झिलमिल क़ातिल रातें, आँखों में लाखों बातें
ये झिलमिल क़ातिल रातें, आँखों में लाखों बातें
किस का निशाना कौन बने, ये तो ना जाने कोई
ये क़िस्सा रात का, राज़ ये रात का
ये क़िस्सा रात का, राज़ ये रात का
ये क़िस्सा रात का, राज़ ये रात का
ये क़िस्सा रात का, राज़ ये रात का
ये क़िस्सा रात का, राज़ ये रात का