Tumse Hai Kitna Pyar Anuradha Paudwal, Vipin Sachdeva Song Download


Play This Song
Song Lyrics
तुम से है कितना प्यार, ये हम कह नहीं सकते
तुम से है कितना प्यार, ये हम कह नहीं सकते
तुम से बिछड़ के हम तो ज़िंदा रह नहीं सकते
ओ मितवा, आ रे, आ रे
तुझे मेरा प्यार पुकारे, आ रे, आ रे, आ
तुम से है कितना प्यार, ये हम कह नहीं सकते
तुम से है कितना प्यार, ये हम कह नहीं सकते
तुम से बिछड़ के हम तो ज़िंदा रह नहीं सकते
ओ मितवा, आ रे, आ रे
तुझे मेरे गीत पुकारें, आ रे, आ रे, आ
मेरी साँसों के आँगन में तेरी है तस्वीर, सजन
मैं तेरी तक़दीर और तू मेरी है तक़दीर, सजन
तेरी ख़ातिर तो दुनिया की रस्मों को हम तोड़ेंगे
चाहे छूटे सारी दुनिया, तुझ को ना छोड़ेंगे
मितवा, आ रे, आ रे
तुझे मेरे गीत पुकारें, आ रे, आ रे, आ
तुम मुझ को मिलते हो जैसे अपनापन सा लगता है
तेरे प्यार की बाँहों में मुझ को जीवन सा लगता है
तेरी आँखों में दिन मेरा, ज़ुल्फ़ों में है शाम लगे
जीवन जिस को कहते हैं वो तेरा नाम लगे
ओ मितवा, आ रे, आ रे
तुझे मेरे गीत पुकारें, आ रे, आ रे, आ
तुम से है कितना प्यार, ये हम कह नहीं सकते
तुम से है कितना प्यार, ये हम कह नहीं सकते
तुम से बिछड़ के हम तो ज़िंदा रह नहीं सकते
तुम से बिछड़ के हम तो ज़िंदा रह नहीं सकते
ओ मितवा, आ रे, आ रे
तुझे मेरा प्यार पुकारे, आ रे, आ रे, आ
ओ मितवा, आ रे, आ रे
तुझे मेरे गीत पुकारें, आ रे, आ रे, आ