Thahre Huye Paani Mein Female JB Sadhana Sargam Song Download


Play This Song
Song Lyrics
ठहरे हुए पानी में कंकर ना मार, साँवरे
मन में हलचल सी मच जाएगी, बावरे, हो
ठहरे हुए पानी में कंकर ना मार, साँवरे
मन में हलचल सी मच जाएगी, बावरे, हो
ठहरे हुए पानी में...
तेरे लिए हूँ मैं अनजानी, मेरे लिए है तू बेगाना
बेगाने ने अनजाने का दर्द भला कैसे पहचाना?
जो इस दुनिया ने ना जाना
ठहरे हुए पानी में कंकर ना मार, साँवरे
मन में हलचल सी मच जाएगी, बावरे, हो
ठहरे हुए पानी में...
सब फूलों के हैं दीवाने, काँटों से दिल कौन लगाए
भोले राही मैं हूँ काँटा, क्यूँ अपना दामन उलझाए?
रब तुझ को काँटों से बचाए
ठहरे हुए पानी में कंकर ना मार, साँवरे
मन में हलचल सी मच जाएगी, बावरे, हो
ठहरे हुए पानी में...
तुम ही बताओ, कैसे बसेगी दिल के अरमानों की बस्ती?
हो-हो, ख़ाब अधूरे रह जाएँगे, मिट जाएगी इनकी हस्ती
चलती नहीं है रेत पे कश्ती
ठहरे हुए पानी में कंकर ना मार, साँवरे
मन में हलचल सी मच जाएगी, बावरे, हो
ठहरे हुए पानी में कंकर ना मार, साँवरे
मन में हलचल सी मच जाएगी, बावरे, हो
ठहरे हुए पानी में...