Tere Deewane Ne Kumar Sanu, Alka Yagnik Song Download


Play This Song
Song Lyrics
तेरे दीवाने ने तेरा "मोहब्बत" नाम रखा है
तेरे दीवाने ने तेरा "मोहब्बत" नाम रखा है
मेरा दिल चीर कर देखो तुम्हारा नाम लिखा है
तेरे दीवाने ने तेरा "मोहब्बत" नाम रखा है
तेरी दीवानी ने तेरा "चाहत" नाम रखा है
तेरी दीवानी ने तेरा "चाहत" नाम रखा है
मेरा दिल चीर कर देखो तुम्हारा नाम लिखा है
तेरी दीवानी ने तेरा "चाहत" नाम रखा है
तेरे दीवाने ने तेरा "मोहब्बत" नाम रखा है
ग़ज़ब का रंग लाई है, सनम, दीवानगी मेरी
यहाँ तक खींच लाई है तुझे ये आशिक़ी मेरी
क़सम है प्यार की मुझको, वफ़ा मैंने निभाई है
तेरे ही नाम की मेहँदी इन हाथों में रचाई है
...इन हाथों में रचाई है
मेरी चाहत ने ये पहला तुझे सलाम लिखा है
मेरी चाहत ने ये पहला तुझे सलाम लिखा है
मेरा दिल चीर कर देखो तुम्हारा नाम लिखा है
तेरे दीवाने ने तेरा "मोहब्बत" नाम रखा है
तेरी दीवानी ने तेरा "चाहत" नाम रखा है
कभी पूछा नहीं तूने ये मुझसे, "तू मेरा क्या है?"
अगर पूछे तो मैं कह दूँ, "मोहब्बत का मसीहा है"
तुम्हें चाहा है जितना, ख़ुद को भी नहीं चाहा मैंने
मेरा अंजाम क्या होगा, कभी सोचा नहीं मैंने
...कभी सोचा नहीं मैंने
तेरे हाथों में, जान-ए-मन, मेरा अंजाम लिखा है
तेरे हाथों में, जान-ए-मन, मेरा अंजाम लिखा है
मेरा दिल चीर कर देखो तुम्हारा नाम लिखा है
तेरे दीवाने ने तेरा "मोहब्बत" नाम रखा है
तेरी दीवानी ने तेरा "चाहत" नाम रखा है