Shaadi Mubarak Alka Yagnik, Anuradha Paudwal Song Download


Play This Song
Song Lyrics
शादी के दिन Mummy-daddy सुन लो बात हमारी
इक दूजे के आज हुए तुम छोड़ के दुनिया सारी (समझे?)
शादी मुबारक बोले शहनाई
ओ, बोले शहनाई, बधाई, बधाई, बधाई
शादी मुबारक बोले शहनाई, बधाई, बधाई, बधाई
दुल्हे का सहरा, दुल्हन की डोली
गाए पवन पुरवाई, बधाई, बधाई, बधाई
शादी मुबारक बोले शहनाई, बधाई, बधाई, बधाई
ये बात है याद रखने वाली
ये शादी सब शादियों से निराली
ये बात है याद रखने वाली
ये शादी सब शादियों से निराली
जन्नत में जोड़े बनते है सब के
ये जोड़ी हमने बनाई, बनाई, बनाई, बनाई
शादी मुबारक बोले शहनाई, बधाई, बधाई, बधाई
आपस में तुम ना तक़रार करना
इक दूसरे से बहुत प्यार करना
आपस में तुम ना तक़रार करना
इक दूसरे से बहुत प्यार करना
कोई ना माने, कोई ना जाने
तुम ऐसे करना लड़ाई, लड़ाई, लड़ाई, लड़ाई
शादी मुबारक बोले शहनाई, बधाई, बधाई, बधाई
जीते रहो तुम, हँसते रहो तुम
दूधो नहाओ, फुलो-फलो तुम
जीते रहो तुम, हँसते रहो तुम
दूधो नहाओ, फुलो-फलो तुम
दिल से दुआ लब पे आई, बधाई, बधाई, बधाई
शादी मुबारक बोले शहनाई
ओ, बोले शहनाई, बधाई, बधाई, बधाई
दुल्हे का सहरा, दुल्हन की डोली
गाए पवन पुरवाई, बधाई, बधाई, बधाई
शादी मुबारक बोले शहनाई, बधाई, बधाई, बधाई
बधाई, बधाई, बधाई, बधाई, बधाई, बधाई