Phirkiwali Mohammed Rafi Song Download


Play This Song
Song Lyrics
ओ, फिरकीवाली, तू कल फिर आना
नहीं फिर जाना तू अपनी जुबान से
कि तेरे नैना हैं जरा बेईमान से
मतवाली, ये दिल क्यूँ तोड़?
ये तीर काहे छोड़ा नजर की कमान से
कि मर जाऊँगा मैं बस मुस्कान से
पहले भी तूने इक रोज ये कहा था
पहले भी तूने इक रोज ये कहा था
"आऊंँगी," तू ना आई
वादा किया था, "सैयाँ, बन के बदरिया
छाऊँगी," तू ना छाई
मेरे प्यासे, मेरे प्यासे नैना तरसे
तू निकाली ना घर से
कैसे बीती वो रात सुहानी
तू सुन ले कहानी ये सारे जहान से
कि तेरी नैना हैं जरा बेईमान से
फिरकीवाली, तू कल फिर आना
नहीं फिर जाना तू अपनी जुबान से
कि तेरे नैना हैं जरा बेईमान से
सोचा था मैंने किसी रोज गोरी हँस के
सोचा था मैंने किसी रोज गोरी हँस के
बोलेगी, तू ना बोली
मेरी मोहब्बत भरी बातें सुन-सुन के
डोलेगी, तू ना डोली
ओ, सपनों में, ओ, सपनों में आनेवाली
रुक जा जानेवाली
किया तूने मेरा दिल चोरी
ये पूछ ले गोरी ज़मीं-आसमान से
कि तेरे नैना हैं जरा बेईमान से
ओ, फिरकीवाली, तू कल फिर आना
नहीं फिर जाना तू अपनी जुबान से
कि तेरे नैना हैं जरा बेईमान से
कि तेरे नैना हैं जरा बेईमान से