Parbat Ki Unchai Par Anuradha Paudwal, Suresh Wadkar Song Download


Play This Song
Song Lyrics
पा मा धा रे सा नि धा पा
पर्बत की ऊँचाई पर...
पर्बत की ऊँचाई पर ठहर गई है शाम
पर्बत की ऊँचाई पर ठहर गई है शाम
ले के तेरा नाम, ले के तेरा नाम
तेरे पथ में दीप जलाए...
तेरे पथ में दीप जलाए बैठी हूँ दिल थाम
हो, ले के तेरा नाम, हो, ले के तेरा नाम
साँवरी बदली के साए में चाँद खड़ा इंतज़ार में
ओ, अब तो आजा, बेसब्री सी दे दी मुझे बहार ने
साँवरी बदली के साए में चाँद खड़ा इंतज़ार में
अब तो आजा, बेसब्री सी दे दी मुझे बहार ने
अब तो आजा, बेसब्री सी दे दी मुझे बहार ने
तेरी सोच में छोड़ दिए हैं...
तेरी सोच में छोड़ दिए हैं दुनिया के सब काम
ले के तेरा नाम, हो, (ले के तेरा नाम)
तेरी याद में इतनी डूबी, जग अनजाना हो गया
ओ, मुझको बिन बतलाए मेरा दिल दीवाना हो गया
तेरी याद में इतना डूबा, जग अनजाना हो गया
मुझको बिन बतलाए मेरा दिल दीवाना हो गया
मुझको बिन बतलाए मेरा दिल दीवाना हो गया
दर्द की मारी मीरा जैसे...
दर्द की मारी मीरा जैसे खोज रही हो श्याम
ले के तेरा नाम, हो, (ले के तेरा नाम)