Oh My Love Janaki, Amit Kumar Song Download


Play This Song
Song Lyrics
आँखों में बसाऊँगी कजरा बना के
जुड़े में सजाऊँगी गजरा बना के
तेरे घर आऊँगी, दुनिया बसाऊँगी
तेरे बिना जीना नहीं
Oh, My Love
Oh, My Love
Oh, My Love
साँसों में बसाऊँगा खुशबू बना के
सपने सजाऊँगा दिल में बसा के
तेरे घर आऊँगा, तुझे ले जाऊँगा
तेरे बना जीना नहीं
Oh, My Love
Oh, My Love
Oh, My Love
रातों को ख़ाबों में आए, जागूँ तो देखूँ तुझे
कैसी मैं दीवानी, जाने हुआ क्या मुझे
तेरे खयालों में हर पल डूबा रहे मेरा मन
पूछो ना होता है कैसा ये दीवानापन
हाथों में रचाऊँगी मेहँदी बना के
माथे पे लगाऊँगी बिंदिया बना के
तेरे घर आऊँगा, तुझे ले जाऊँगा
तेरे बना जीना नहीं
Oh, My Love
Oh, My Love
Oh, My Love
आया मोहब्बत का मौसम, ये दिल मचलने लगा
तुझ को जो देखा तो जादू सा चलने लगा
बाँहों में तूने लिया तो मैं भी बहकने लगी
फूलों सी, कलियों सी खिल के महकने लगी
दूर नहीं जाऊँगा पास तेरे आ के
तुझे ना भुलाऊँगा यादों में बसा के
Hey, तेरे घर आऊँगी, दुनिया बसाऊँगी
तेरे बिना जीना नहीं
Oh, My Love
Oh, My Love
Oh, My Love
आँखों में बसाऊँगी कजरा बना के
जुड़े में सजाऊँगी गजरा बना के
तेरे घर आऊँगा, तुझे ले जाऊँगा
तेरे बना जीना नहीं
Oh, My Love
Oh, My Love
Oh, My Love