Mujhko Mohabbat Hai Tumse Kavita Krishnamurthy Song Download


Play This Song
Song Lyrics
मुझको मोहब्बत है तुमसे, मैं हूँ तुम्हारी, क़सम से
कहीं धोका ना देना, हो, कहीं धोका ना देना
कहीं धोका ना देना, हो, कहीं धोका ना देना
मैं जनमों की दासी तेरी, दासी बनके रहूँगी
मन-मंदिर का दीप जलाकर तेरी पूजा करूँगी
मुस्कानों का रिश्ता, साजन, ग़म से जोड़ ना देना
मुझको मोहब्बत है तुमसे, मैं हूँ तुम्हारी, क़सम से
कहीं धोका ना देना, हो, कहीं धोका ना देना
कहीं धोका ना देना, हो, कहीं धोका ना देना
प्यार ये तेरा कुछ भी नहीं है मेरी चाहत के आगे
′गर तू मिल जाएगा मुझको, मेरी क़िस्मत भी जागे
जो सपनों का महल बना है उसको तोड़ ना देना
मुझको मोहब्बत है तुमसे, मैं हूँ तुम्हारी, क़सम से
कहीं धोका ना देना, हो, कहीं धोका ना देना
कहीं धोका ना देना, हो, कहीं धोका ना देना
तू चाहे तो बन सकती है तेरी-मेरी ये जोड़ी
आओ, मिलकर बाँध लें हम-तुम प्रेम से प्रेम की डोरी
देख, अकेली राह में मुझको तनहा छोड़ ना देना
मुझको मोहब्बत है तुमसे, तुमसे, मैं हूँ तुम्हारी, क़सम से
कहीं धोका ना देना, हो, कहीं धोका ना देना
कहीं धोका ना देना, हो, कहीं धोका ना देना