Mere Des Mein Pavan Chale Purvai Mohammed Rafi Song Download


Play This Song
Song Lyrics
मेरे देस में...
हो, मेरे देस में...
मेरे देस में पवन चले पुरवाई
हो, मेरे देस में...
मेरे देस को देखने, भई, सारी दुनिया आई
मेरे देस में...
हो, मेरे देस में पवन चले पुरवाई
हो, मेरे देस में...
झिलमिल-झिलमिल तारा चमके, डगमग-डगमग नैया डोले
रिमझिम बादल बरसे, रामा, हो
गुन-गुन, गुन-गुन भँवरे घूमे, झर-झर, झर-झर झरने झूमे
छम-छम पायल बाजे, रामा, हो
हे, गैया नाचे, बाँसुरी बजाए, रे कन्हाई
मेरे देस में...
हो, मेरे देस में पवन चले पुरवाई
हो, मेरे देस में...
जीवन अपना सुंदर सपना, कौन पराया, कौन है अपना
प्यार सभी का अपने दिल में, हो
हर इक रंग के फूल हैं खिलते, हर मज़हब के लोग हैं मिलते
इस बगिया में, इस महफ़िल में, हो
हे, हम सारे हैं भारतवासी, सब हैं भाई-भाई
मेरे देस में...
हो, मेरे देस में पवन चले पुरवाई
हो, मेरे देस में...
अम्बुवा की डाली पे कोयल गीत सुनाए कोमल-कोमल
मेरे बाग की कलियों के, हो
पतझड़ मस्त बहारों जैसे, पत्थर भी हैं तारों जैसे
मेरे गाँव की गलियों के, हो
हे, मेरे खेत की मट्टी ने सोने की सूरत पाई
मेरे देस में...
हो, मेरे देस में पवन चले पुरवाई
हो, मेरे देस में...
मेरे देस को देखने, भई, सारी दुनिया आई
मेरे देस में...
हो, मेरे देस में पवन चले पुरवाई
हो, मेरे देस में...