Main Haseena Gazab Ki Sadhana Sargam, Asha Bhosle Song Download


Play This Song
Song Lyrics
मैं हसीना ग़ज़ब की, मुझपे नज़रें है सब की
देख मचले ना कहीं दिल तेरा
मैं हसीना ग़ज़ब की, मुझपे नज़रें है सब की
देख मचले ना कहीं दिल तेरा
अदा चीज़ क्या है, वफ़ा जो ना हो तो
हसीं जिस्म ही तो सभी कुछ नहीं
दिल भी हसीं चाहिए, ओ, जान-ए-जानाँ
दिल भी हसीं चाहिए, ओ, जान-ए-जानाँ
ऐसी मैं साक़ी जिसको पिला दूँ, होश मैं उसके उड़ा दूँ
ऐसी मैं साक़ी जिसको पिला दूँ, होश मैं उसके उड़ा दूँ
अरी, होश उड़ा दे जिसके भी तू, मैं उसे होश में ला दूँ
आसाँ है दिल तोड़ना, मुश्क़िल है दिल जोड़ना
आसाँ है दिल तोड़ना, मुश्क़िल है दिल जोड़ना
मैं हसीना ग़ज़ब की, मुझपे नज़रें है सब की
देख तोड़े ना कोई दिल तेरा
लाखों हसीनों के चेहरे के पीछे तो क़ातिल के चेहरे मिलें
लाखों हसीनों के चेहरे के पीछे तो क़ातिल के चेहरे मिलें
हाँ, क़त्ल ही करना है काम हसीनों का, फिर कैसे शिकवे-गिले?
हुस्न वहीं दे ज़िंदगी, जाँ ले ना दीवानगी
हुस्न वहीं दे ज़िंदगी, जाँ ले ना दीवानगी
जितनी मुझमे अदा है, उतनी मुझमें वफ़ा है
देख तोड़े ना कोई दिल तेरा
लाली गुलाब में, मस्ती शराब में भरती है मेरी जवानी
लाली गुलाब में, मस्ती शराब में भरती है मेरी जवानी
उड़ जाएगा रंग, ढल जाएगा अंग, दो दिन की तेरी कहानी
दो दिन हुस्न जमाल के लेकिन बड़े कमाल के
दो दिन होती है सज़ा दिलबर हो जो बेवफ़ा
अदा चीज़ क्या है, वफ़ा जो ना हो तो
हसीं जिस्म ही तो सभी कुछ नहीं
दिल भी हसीं चाहिए, ओ, जान-ए-जानाँ
दिल भी हसीं चाहिए, ओ, जान-ए-जानाँ