Love Love Love Kiya Nahi Udit Narayan, Sadhana Sargam Song Download


Play This Song
Song Lyrics
Love, Love, Love किया नहीं
दिल, दिल, दिल दिया नहीं
Love, Love, Love किया नहीं (अच्छा!)
दिल, दिल, दिल दिया नहीं (क्यूँ?)
प्यार की बातें हम नहीं जाने
आओ ना, जाओ ना, देखो तड़पाओ ना
दीवानापन छोड़ो, सनम
दीवानापन छोड़ो, सनम
Love, Love, Love किया नहीं
दिल, दिल, दिल दिया नहीं
Love, Love, Love किया नहीं (अच्छा!)
दिल, दिल, दिल दिया नहीं
प्यार की बातें हम नहीं जाने
आओ ना, जाओ ना, देखो तड़पाओ ना
दीवानापन छोड़ो, सनम
दीवानापन छोड़ो, सनम
कितने बेचैन है, कितने बेताब है
बाँहों में यार है, आँखों में ख़ाब हैं
हो, कितने बेचैन है, कितने बेताब है
बाँहों में यार है, आँखों में ख़ाब हैं
तेरे होंठों पे मैं लिख दूँ अफ़साना
ना-ना, छेड़ो ना, मौसम है दीवाना
"No-no-no" करो ना तुम, लोगों से डरो ना तुम
"No-no-no" करो ना तुम, लोगों से डरो ना तुम
बेबसी मेरी रब मेरा जाने
आओ ना, जाओ ना, देखो तड़पाओ ना
दीवानापन छोड़ो, सनम
दीवानापन छोड़ो, सनम
दिन हो अरमाँ के, चाहत की रात हो
छूटे सारा जहाँ, दिलबर का साथ हो
हो, दिन हो अरमाँ के, चाहत की रात हो
छूटे सारा जहाँ, दिलबर का साथ हो
कुछ भी हो जाए ना वादा तोड़ेंगे
अब हम जीवन भर ना दामन छोड़ेंगे
दे-दे-दे कोई क़सम, अब होंगे जुदा ना हम
दे-दे-दे कोई क़सम, अब होंगे जुदा ना हम
क्या करूँ हमदम दिल नहीं माने?
आओ ना, जाओ ना, देखो तड़पाओ ना
दीवानापन छोड़ो, सनम
दीवानापन छोड़ो, सनम
Love, Love, Love किया नहीं
दिल, दिल, दिल दिया नहीं
ए, Love, Love, Love किया नहीं
दिल, दिल, दिल दिया नहीं
प्यार की बातें हम नहीं जाने
आओ ना, जाओ ना, देखो तड़पाओ ना
दीवानापन छोड़ो, सनम
दीवानापन छोड़ो, सनम