Kaash Tum Mujhse Ek Baar JB Kumar Sanu Song Download


Play This Song
Song Lyrics
काश तुम मुझसे एक बार कहो
तुमको मुझसे प्यार हो गया
काश तुम मुझसे एक बार कहो
तुमको मुझसे प्यार हो गया
वादे, वफ़ा, इक़रार करो
तुमको मुझसे प्यार हो गया
काश तुम मुझसे एक बार कहो
तुमको मुझसे प्यार हो गया
वादे, वफ़ा, इक़रार करो
तुमको मुझसे प्यार हो गया
कुछ भी कहा नहीं जाए, दर्द सहा नहीं जाए
हो के जुदा जान-ए-अदा अब तो रहा नहीं जाए
हो, माने ना दिल दीवाना, जलता रहे परवाना
मैंने तो की तुमसे वफ़ा, तुमने नहीं पहचाना
काश तुम मुझसे एक बार कहो
जीना सनम दुश्वार हो गया
वादे, वफ़ा, इक़रार करो
तुमको मुझसे प्यार हो गया
होंठों पे ग़म के तराने, अश्क़ों में डूबे फ़साने
तनहाइयाँ चारों तरफ़, आओ मुझे बहलाने
हो, साँसों की शम्मा बुझा दूँ, कैसे तुम्हें मैं भुला दूँ?
जो अक्स है दिल पे मेरे कैसे उसे मैं मिटा दूँ?
काश तुम मुझसे एक बार कहो
मुश्किल बड़ा इंतज़ार हो गया
काश तुम मुझसे एक बार कहो
तुमको मुझसे प्यार हो गया
वादे, वफ़ा, इक़रार करो
तुमको मुझसे प्यार हो गया
काश तुम मुझसे एक बार कहो
तुमको मुझसे प्यार हो गया
वादे, वफ़ा, इक़रार करो
तुमको मुझसे प्यार हो गया