Jiyo Lal Mere Lakhon Baras Lata Mangeshkar Song Download


Play This Song
Song Lyrics
जियो लाल मेरे तुम लाखों बरस
तुम पे मैया निसार, कहे बाबा का प्यार
जियो लाल मेरे तुम लाखों बरस
(जियो लाल)
हर लाल की हो, तक़दीर ऐसी
हर लाल की हो, तक़दीर ऐसी
पायी हैं मेरे चंदा ने जैसी
पायी हैं मेरे चंदा ने जैसी
पायी हैं मेरे चंदा ने जैसी
ओ, ओ-ओ
करे दुनिया पे राज़
सारे घर का है ताज
सारे घर का है ताज
जियो लाल मेरे तुम लाखों बरस
तुम पे मैया निसार, कहे बाबा का प्यार
जियो लाल मेरे तुम लाखों बरस
(जियो लाल)
सारी खुशियाँ माता के दम से, माता के दम से
राम करे वो ना रूठे ललन से, रूठे ललन से
(राम करे वो ना रूठे ललन से)
(राम करे वो ना रूठे ललन से)
ओ, ओ-ओ
करे हँस-हँस के प्यार
दे दुआएँ हज़ार
दे दुआएँ हज़ार
जियो लाल मेरे तुम लाखों बरस
तुम पे मैया निसार, कहे बाबा का प्यार
जियो लाल मेरे तुम लाखों बरस
(जियो लाल)
मन का मोती, नाम करेगा
मन का मोती, नाम करेगा
हीरो से माँ की गोदी भरेगा
हीरो से माँ की गोदी भरेगा
हीरो से माँ की गोदी भरेगा
ओ, ओ-ओ
आये ऐसा भी साल
हो जवाहिर सा लाल
हो जवाहिर सा लाल
जियो लाल मेरे तुम लाखों बरस
जियो लाल मेरे तुम लाखों बरस
तुम पे मैया निसार, कहे बाबा का प्यार
तुम पे मैया निसार, कहे बाबा का प्यार
जियो लाल मेरे तुम लाखों बरस
जियो लाल मेरे तुम लाखों बरस
(जियो लाल)