Jab Jab Dekhoon Main Teri Taraf Lata Mangeshkar, Kishore Kumar Song Download


Play This Song
Song Lyrics
जब-जब देखूँ मैं तेरी तरफ़
दिल धक से धड़क जाता है
आती है उड़ के एक चिंगारी
शोला भड़क, शोला भड़क जाता है
अरे, जब-जब देखूँ मैं तेरी तरफ़
दिल धक से धड़क जाता है
आती है उड़के एक चिंगारी
शोला भड़क जाता है
जब-जब देखूँ मैं तेरी तरफ़
दिल धक से धड़क जाता है
फूलों की रुत में तू काँटा बनके
दिल में खटक जाता है
हो, जब-जब देखूँ मैं...
जब भी तेरा नाम लेता हूँ
मैं कितने पैग़ाम देता हूँ
अरे, जब भी तेरा नाम लेता हूँ
मैं कितने पैग़ाम देता हूँ
कहती हैं क्या-क्या ये मेरी आँखें
करता हूँ कितनी आँखों से बातें
ये प्यार मेरा जाने कहाँ
रस्ते में अटक जाता है
आती है उड़के एक चिंगारी
शोला भड़क जाता है
अरे, जब-जब देखूँ मैं...
क्या प्यार ऐसे दीवाने का
झूठा तू सारे ज़माने का
क्या प्यार ऐसे दीवाने का
झूठा तू सारे ज़माने का
देखे कभी ना सूरत तू मेरी
देखूँ कभी ना सूरत मैं तेरी
पर क्या करूँ मैं आँचल निगोड़ा
सर से सरक जाता है
फूलों की रुत में तू काँटा बनके
दिल में खटक जाता है
हो, जब-जब देखूँ मैं...
ये प्यार है एक लंबा सफ़र
तुझको पता क्या, ओ, बेख़बर
ये प्यार है एक लंबा सफ़र
तुझको पता क्या, ओ, बेख़बर
लंबे सफ़र को छोटा बना दे
मंज़िल का मुझको रस्ता बता दे
दिल से निकलता है रास्ता जो
वो दिल तलक जाता है
आती है उड़के एक चिंगारी
शोला भड़क जाता है
जब-जब देखूँ मैं तेरी तरफ़
दिल धक से धड़क जाता है
फूलों की रुत में तू काँटा बनके
दिल में खटक जाता है