Dil Kya Hai Asha Bhosle, Kishore Kumar, Shailendra Singh Song Download


Play This Song
Song Lyrics
दिल क्या है? एक शीशा है, शीशे में एक तस्वीर है
तस्वीर पे लिखा है तेरा नाम, तुझे सलाम
दिल क्या है? एक शीशा है, शीशे में एक तस्वीर है
तस्वीर पे लिखा है तेरा नाम, तुझे सलाम
सुन रहे हैं लोग ये दास्ताँ दिल थाम के
सुन रहे हैं लोग ये दास्ताँ दिल थाम के
नाम मेरा जुड़ गया साथ तेरे नाम के
इस प्यार में हम हो गए बदनाम, तुझे सलाम
अरे, दिल क्या है? एक शीशा है, शीशे में एक तस्वीर है
तस्वीर पे लिखा है तेरा नाम, तुझे सलाम
आज इस दुनिया की सब हमने रस्में तोड़ दी
हो, आज इस दुनिया की सब हमने रस्में तोड़ दी
एक वादा कर लिया, सारी क़समें तोड़ दी
आँखों ने दिल को दे दिया पैग़ाम, तुझे सलाम
दिल क्या है? एक शीशा है, शीशे में एक तस्वीर है
तस्वीर पे लिखा है तेरा नाम, तुझे सलाम, तुझे सलाम
ज़िंदगी भर के लिए ये मोहब्बत कम ना हो
ज़िंदगी भर के लिए ये मोहब्बत कम ना हो
दिल लगाए वो जिसे जान का भी ग़म ना ही
हर एक के बस का नहीं ये काम, तुझे सलाम
दिल क्या है? एक शीशा है, शीशे में एक तस्वीर है
तस्वीर पे लिखा है तेरा नाम, तुझे सलाम