Daman Mein Daag Laga Baithe Mohammed Rafi Song Download


Play This Song
Song Lyrics
वफ़ा के नाम पे कितने गुनाह होते हैं
ये उनसे पूछे कोई जो तबाह होते हैं
हाए वो
दामन में दाग लगा बैठे
दामन में दाग लगा बैठे
हम प्यार में धोखा खा बैठे
हम प्यार में धोखा खा बैठे
दामन में दाग लगा बैठे
हाए, हाए
छोटी सी भूल जवानी की
छोटी सी भूल जवानी की
जो तुम को याद ना आयेगी
उस भूल के ताने दे-दे कर
दुनिया हमको तड़पाएगी
उठते ही नज़र झुक जाएगी
उठते ही नज़र झुक जाएगी
हो ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ
उठते ही नज़र झुक जाएगी
आज ऐसी ठोकर खा बैठे
हम प्यार में धोखा खा बैठे
दामन में दाग लगा बैठे
हाए, हो हाए
चाहत के लिये जो रस्मों को
चाहत के लिये जो रस्मों को
ठुकरा के गुज़रने वाले थे
जो साथ ही जीने वाले थे
और साथ ही मरने वाले थे
तूफ़ाँ के हवाले कर के हमें
तूफ़ाँ के हवाले कर के हमें
हो ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ
तूफ़ाँ के हवाले कर के हमें
खुद दूर किनारे जा बैठे
हम प्यार में धोखा खा बैठे
दामन में दाग लगा बैठे
हाए, हो हाए
लो आज मेरी मजबूर वफ़ा
लो आज मेरी मजबूर वफ़ा
बदनाम कहानी बनने लगी
लो प्रेम निशानी पाई थी
वो पाप निशानी बनने लगी
दुःख दे के हमें जीवन भर का
दुःख दे के हमें जीवन भर का
हो ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ
दुःख दे के हमें जीवन भर का
वो सुख की सेज सजा बैठे
हम प्यार में धोखा खा बैठे
दामन में दाग लगा बैठे
हाए, हो हाए