Bhool Ho Gayee Jane De Asha Bhosle, Kishore Kumar Song Download


Play This Song
Song Lyrics
अरे, भूल हो गई, जाने दे सजना
मर जाऊँगी मान जा, मान जा, मान जा
हो, भूल हो गई, जाने दे सजना
अरे, मर जाऊँगी मान जा, मान जा ना, मान जा
सज़ा दे इन आँखों को कि ये है ख़ता इन की
काहे न पहचाना तुझे?
तुझे क्या से क्या समझा, कहूँ क्या मैं इस दिल को?
कैसे नहीं जाना तुझे?
मानती हूँ, जाने दे सजना
अरे, मर जाऊँगी मान जा, मान जा ना, मान जा
भूल हो गई, जाने दे सजना
मर जाऊँगी मान जा, मान जा ना, मान जा
तुझे मैं ना चाहूँगी तो कैसे ना चाहूँगी?
मैं तो दीवानी यार की
गिले जो भी हैं दिल के, मिटा ले गले मिल के
तुझ को क़सम है प्यार की
छोड़ गुस्सा, जाने दे सजना
मर जाऊँगी मान जा, मान जा ना, मान जा
भूल हो गई, जाने दे सजना
मर जाऊँगी मान जा, मान जा ना, मान जा
चलो माफ़ करता हूँ, कहा सो कहा तुमने
आगे ना कहना फिर कभी
चला जाऊँगा वरना कहीं तुम से इतनी दूर
ढूँढोगी सारी ज़िंदगी
हो, और फिर पुकारोगी, "सजना
अरे, मर जाऊँगी मान जा, मान जा, मान जा"