Aaya Maza Dildara Ashok Khosla, Murlidhar, Ghanshyam Vaswani, Shekhar Sawkar Song Download


Play This Song
Song Lyrics
आया मज़ा, दिलदारा
आया मज़ा, दिलदारा
दिल हमारा ना आवारा
ना नाकारा, ना बेचारा
बदली है राहें, मंज़िल ने हमको
नज़दीक आके अब है पुकारा
हो, क्यूँ मेरे यारा? हाँ, मेरे यारा
क्यूँ मेरे यारा? हाँ, मेरे यारा
हो, क्यूँ मेरे यारा? हाँ, मेरे यारा
क्यूँ मेरे यारा? हाँ, मेरे यारा
आया मज़ा, दिलदारा
अब ना किसी से झगड़ा करेंगे
अब ना कोई हम लफड़ा करेंगे
अब ना किसी से झगड़ा करेंगे
अब ना कोई हम लफड़ा करेंगे
क़सम उठा ली, देंगे ना गाली
कोई नहीं अब दुश्मन हमारा
क्यूँ मेरे यारा? हाँ, मेरे यारा
क्यूँ मेरे यारा? हाँ, मेरे यारा
हो, क्यूँ मेरे यारा? हाँ, मेरे यारा
क्यूँ मेरे यारा? हाँ, मेरे यारा
आया मज़ा, दिलदारा
अब समझे तदबीर से ही
तक़दीर बदल सकती है
हो, सच्चाई से ख़ाबों की
तस्वीर पदल सकती है
राज़ें हमने जान लिया है
जग से ना जीता, ख़ुद से जो हारा
क्यूँ मेरे यारा? हाँ, मेरे यारा
क्यूँ मेरे यारा? हाँ, मेरे यारा
हो, क्यूँ मेरे यारा? हाँ, मेरे यारा
क्यूँ मेरे यारा? हाँ, मेरे यारा
आया मज़ा, दिलदारा
′गर ऐसा रहबर मिल जाए सब को
दुनिया तो क्या है, पा ले वो रब को
'गर ऐसा रहबर मिल जाए सब को
दुनिया तो क्या है, पा ले वो रब को
रब तो सभी के दिल में बसा है
सब को उसी रहबर सहारा
क्यूँ मेरे यारा? (हाँ, मेरे यारा)
क्यूँ मेरे यारा? (हाँ, मेरे यारा)
हो, क्यूँ मेरे यारा? (हाँ, मेरे यारा)
क्यूँ मेरे यारा? (हाँ, मेरे यारा)
हो, आया मज़ा, दिलदारा
आया मज़ा, दिलदारा
दिल हमारा ना आवारा
ना नाकारा, ना बेचारा
बदली है राहें, मंज़िल ने हमको
नज़दीक आके अब है पुकारा
हो, क्यूँ मेरे यारा? (हाँ, मेरे यारा)
क्यूँ मेरे यारा? (हाँ, मेरे यारा)
हो, क्यूँ मेरे यारा? (हाँ, मेरे यारा)
क्यूँ मेरे यारा? (हाँ, मेरे यारा)
हो, क्यूँ मेरे यारा? (हाँ, मेरे यारा)
क्यूँ मेरे यारा? (हाँ, मेरे यारा)
क्यूँ? क्यूँ मेरे यारा? (हाँ, मेरे यारा)